मनोज सैनी
देहरादून। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच देश के आम आदमी के लिए एक और अच्छी खबर है। सरकार अब 1 अप्रैल से टोल का दाम भी बढा रही है। देशवासी पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम सुनकर हंसकर मजे ले रहे थे कि अब केंद्र सरकार ने टोल के दाम में बढ़ोतरी कर उनके चेहरे पर और मुस्कान बढा दी है। आपको बताते चलें कि भारत में अब बढ़ती महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी कोई मुद्दा नहीं रह गया है। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के सत्तासीन होने के बाद देशवासियों के पास इतना अधिक धन जमा है कि वह खुशी खुशी बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। मोदी सरकार आने से पहले महंगाई डायन हुआ करती थी लेकिन मोदी सरकार आने के बाद महंगाई महबूबा बन चुकी है।
बतातें चलें कि राष्ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजा में 1 अप्रैल से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। एनएचएआई ने 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। टोल महंगा होने से बस किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। दून- हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। टोल टैक्स में वृद्धि से यात्री वाहनों के किराये और मालभाड़े में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब भी ढीली होगी। टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था है। पहले टोल प्लाजा पर इनका पास 275 रुपये में बनता था, जो अब 40 रुपये बढ़कर 315 रुपये हो गया। पहले दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट और अबके रेट में जमीन आसमान का अंतर है। पहले कार- -जीप के ( एक तरफ) के 85 रुपए चुकाने पड़ते थे, जो अब बढ़कर 95 हो गए हैं। कार-जीप (दो तरफ उसी दिन) के पहले 125 रुपए चुकाने पड़ते थे जो कि बढ़ा कर 145 रुपए कर दिए गए हैं। लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) का रेट भी 20 रुपए बढ़ा दिया गया है। पहले यह 135 था जो कि बढ़कर 155 हो गया है। लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) के पहले 200 देने पड़ते थे, जो कि अब 235 हो गए हैं। भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) के 440 थे जो कि 70 रुपए बढ़ा कर 510 कर दिया गया है।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।