
बच्चन खान
रुदपुर। डीएसओ उधमसिंह नगर तेजबल सिंह ने अपनी टीम के साथ मॉडल एजेंसी पेट्रोल पम्प, इन्दिरा चौराहा रूद्रपुर पर छापा मारी की कार्यवाई की। जहां अनेकों गड़बड़ियां मिलने पर पम्प के नोजल सील कर दिये।
डीएसओ तेजबल सिंह के बताया कि पेट्रोल पम्प पर मुख्य विस्फोटक का लाईसेंस उपलब्ध नहीं कराया गया, अग्नि शमन का प्रमाण-पत्र नहीं, पम्प पर बिक्री का लाइसेंस नही, पम्प पर डीज़ल के दो नोज़ल खराब मिली इसकी सूचना लिखी नहीं मिली, स्टॉक रेजिस्टर में पेंसिल से दर्ज व कटिंग मिली, स्टॉक रेजिस्टर में दर्ज मात्रा में अन्तर प्राप्त हुआ, शौचालय गन्दा, बांट-माप के दस्तावेज उपलब्ध नही, दो डीज़ल, दो पैट्रोल नोज़ल की वैधता समाप्त हो चुकी।
उपरोक्त अनियमिततायें मिलने पर पेट्रोल पम्प पर 04 डीज़ल के व 04 पेट्रोल के नोज़ल अग्रिम आदेशों तक सील कर दिए। डीएसओ तेजबल सिंह की छापामारी टीम में पूर्तिनिरिक्षक अनिता तिवारी, काण्डपाल व फतेह खां थे। बताया गया छापा मारी के समय तराई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प के मैनेजर प्रेमपाल मौजूद थे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।