
मनोज सैनी
हरिद्वार। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अभियंता (गढ़वाल), उत्तराखण्ड पेयजल निगम, पौड़ी की अध्यक्षता में दीपक मलिक, अधीक्षण अभियंता निर्माण मण्डल, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार के कार्यालय में ठेकेदारों के साथ निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों में आ रही कठिनाईयों पर विचार विमर्श किया गया एवं गुणवत्ता परक कार्य करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में मौ० मीसम अधिशासी अभियंता, निर्माण शाखा, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार एवं इंजी० सी०पी०एस० गंगवार, अधिशासी अभियंता पी०आई०यू० अमृत, रूड़की द्वारा भाग लिया गया।
इंजी० के०के० रस्तोगी मुख्य अभियंता ( गढ़वाल) द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि भारत सरकार की नई गाईडलाईन के अनुसार जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर को पाईप लाईन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है एवं उन्होनें कहा कि कार्यों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिये। ग्राम में समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कर हर घर को पाईप लाईन से जल उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मै० श्रीजी कान्ट्रेक्टर, मै० जे०आर०एम० मै० अवस्थी टयूबवेल मै० ओ०पी० गुप्ता एवं मै० अशोक कुमार जैन द्वारा भाग लिया गया। ठेकेदारों द्वारा योजनाओं पर आ रही कठिनाईयों के सम्बन्ध में मुख्य अभियंता गढ़वाल को अवगत कराया गया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।