Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रदेश के इस गांव में सड़क पहुंचने पर जश्न का माहौल

प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल। जनपद गढ़वाल के रिखणीखाल विकास खंड के अन्तर्गत बहुचर्चित, बहुप्रतीक्षित, दुर्गम व सीमांत गांव ” नावेतल्ली” में आज द्वारी-भौन सड़क मार्ग से कटकर 2.6 किलोमीटर का सफर पूरा करके सड़क अपने आखिरी गन्तव्य गांव के पंचायत भवन में पहुंच कर थम गयी अर्थात गांव में पहुंच गई।

गांव में आज जश्न का माहौल व खुशी की लहर देखते ही बन रही है। इस खुशी के पल को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में ईमानदारी से लगे जेसीबी, पोकलैड मशीन चालक मुन्शी, ठेकेदार, सुपरवाइजर व ग्रामीणों ने एक भव्य व विशाल सामुहिक भोजन का आयोजन किया है। इस सामुहिक भोजन में मुख्यतः बकरे का भुटवा, कलेजी, कचमोली, सुर्रा, भात, सब्जी आदि को विशेष महत्व दिया गया है।

 

इस मौके पर गांव के सभी पुरुष, महिलाए बच्चे, बूढ़े इस पल के यादगार बने। जिसमें दान सिंह पटवाल, बीरेन्द्र सिंह रावत, चमन सिंह रावत, बलवंत सिंह रावत, दीनदयाल सिंह रावत, गुड्डा सिंह, थान सिंह रावत, दिक्का देवी, हीरा देवी, मनोती देवी आदि थे। सड़क का उद्घाटन विगत वर्ष 25 दिसम्बर 2021 को माननीय विधायक लैंसडौन महन्त दिलीप सिंह रावत द्वारा किया गया था। अभी सड़क अपना पूर्ण रूप नहीं ले पायी लेकिन गांव वालों का खुशी का ठिकाना न रहा उन्होने अपने जोशीले अंदाज में सड़क गांव के पहुंचने में ही अपना मनोरंजन व खुशी का साधन ढूंढ निकाला तथा एक सामुहिक भोजन का आयोजन कर परस्पर अपनी खुशी का इजहार किया। ये गांव बहुत ही दुर्गम व कठिन रास्तों से होकर जाता है। इस सड़क का लम्बा इतिहास है जिसे सभी बखूबी जानते हैं लेकिन देर आये दुरुस्त आये। अब सड़क के पहुँचने से गांव का विकास व सभ्यता का मार्ग प्रशस्त होने जा रहा है। लोग खुशी से झूम उठे हैं, महिलाओं ने सामुहिक लोकगीत थड्या, चौफला आदि गाकर अपनी खुशी जाहिर की।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!