Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रदेश व्यापार मंडल ने ओपन चुनाव को लेकर की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की चुनाव संचालन समिति ने हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल में ओपन चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी किया है। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी सुधीर श्रोत्रीय ने बताया की नामांकन 20 व 21 सितम्बर को, नामांकन जाँच 22 सितम्बर को व चिन्ह आवंटन 23 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्री चेतन ज्योति आश्रम सुखी नदी हरिद्वार में होगा। साथ ही 30 सितम्बर को चुनाव सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक व गिनती उस ही दिन शाम 5:00 बजे से श्री चेतन ज्योति आश्रम मे ही होगी। इसके साथ ही साथ ही कुलदीप सक्सेना युवा प्रदेश अध्यक्ष (हल्द्वानी), प्रेम कुमार प्रदेश मंत्री (कोटद्वार ), प्रदूमन अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष (रूडकी ) व मनोज वर्मा शहर अध्यक्ष( लकसर )को चुनाव परिवेक्षक बनाया गया है।

इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की सदस्यता अभियान में व्यापारियों के मिल रहे अपार समर्थन से चुनाव को एक नई ताक़त मिल रही है। व्यापारी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि व्यापार मण्डल के इतिहास में पहली बार प्रत्येक व्यापारी मतदान करने जा रहा है। व्यापार मण्डल का गठन बंद कमरे से निकालकर व्यापारी की सहमति व भागीदारी से होने जा रहा है। व्यापारी खुद अपना नेता चुनेंगे, ना की थोपा हुआ और कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ने के लिए भी स्वतंत्र है। चौधरी ने कहा की हमारे व्यापार मण्डल का मक़सद है कि व्यापारी को उसका हक़ मिले। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा की अब व्यापारी इस चुनाव से जाग गया है। व्यापारी अपना हक़ पाकर पूरा खुश है। प्रदेश व्यापार मण्डल अपने किए वादे पर खरा उतरने के लिए प्रयास कर रहा है और व्यापारीयो का मिल रहा अपार समर्थन हमारी ताक़त बनता जा रहा है।
चुनाव संचालन समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाल व प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट ने कहा की व्यापारी की पहली ख़ुशी इस बात की है की पहली बार उसके वोट से उनके नेता चुने जायेंगे और दूसरा उत्साह ये है की चुनाव ओपन है और कोई भी लड़ सकता है। प्रदेश व्यापार मण्डल अपने ओपन चुनाव के किए वादे को पूरा करा कर ही दम लेगा।बैठक में मुख्य रूप से रिंकी अरोरा, संजीव कुमार, पुष्पेंद्र गुप्ता, विशाल, सोनाल गर्ग, संजय पाल, चंद्रशेखर गोस्वामी व प्रवीण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!