Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रधान संगठन ब्लॉक बहादराबाद के अध्यक्ष चुने गए विकास चौहान

ब्यूरो

बहादराबाद। ब्लॉक बहादराबाद स्थित सभागार में आयोजित बैठक में प्रधान संगठन ने अपना अध्यक्ष चुना।ग्राम प्रधान रोहालकी किशनपुर के ग्राम प्रधान को सर्वसम्मति से संघटन का अध्यक्ष चुना गया। ग्राम पंचायत बहादराबाद से प्रधान नीरज चौहान ने प्रस्ताव रखा व खाला टीरा से प्रधान अनिल सिंह ने अनुमोदन कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव किया। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष विकास चौहान ने मौजूद सभी ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया व सभी को साथ लेकर चलने की बात कही। इस दौरान ग्राम प्रधान बोंगला नीरज चौहान, सीमा अलीपुर इब्राहिमपुर, संगीता चौहान, खेड़ली, मीनाक्षी सुल्तानपुर मजरी, विरेन्द्र कोर, गुरमीत कोर, विजयता चौहान, इस्तकार अहमद, पूजा, मंजू देवी, सेठ राज, शाहजहां, पूजा देवी, पारुल देवी, खुशनशिब, प्रमोद, रेशमा जहां समेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व जिला पंचायत प्रतिनिधि जयंत चौहान आदर्श टिहरी नगर,कृष्ण कुमार लाला सलेमपुर-1, अरविंद कुमार भगतनपुर आबिदपुर मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!