
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य आयुर्वेदाचार्य वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद पर रहे प्रख्यात वैद्य श्री सोमदत्त शर्मा सरायवाले अब हमारे बीच नहीं रहे। वैद्य श्री सोमदत्त शर्मा जी का कल विगत शनिवार की रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया। 102 वर्षीय अपने जीवन की शताब्दी पूर्ण करते हुए वैद्य श्री सोमदत्त शर्मा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने शनिवार की रात 9:00 बजे घर पर ही अंतिम सांस ली। वैद्य सोमदत्त शर्मा जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही समस्त तीर्थ पुरोहित पंडा समाज और हरिद्वार पंचपुरी में गम एवं शोक की लहर दौड़ गई। तीर्थ पुरोहितों की प्रमुख संस्था श्री गंगा सभा सहित हरिद्वार कांग्रेस एवं भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और शहर के अन्य राजनीतिक दलों, समाजसेवी संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वैध श्री शर्मा जी के निधन पर गहरा दुख शौक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले सक्रिय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वैद्य सोमदत्त शर्मा जी ने अपने जीवन में कई ऊंचाइयों को छुआ। वह पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष वरिष्ठ समर्पित कांग्रेसी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आध्यात्मिक एवं प्रसिद्ध वैद्य के रूप में दूर-दूर तक प्रसिद्ध रहे। वैद्य सोमदत्त जी जब सहारनपुर जिला हुआ करता था तब उस वक्त वह निर्विरोध 18 वर्षों तक कांग्रेस के लगातार जिला अध्यक्ष रहे और उच्च नेतृत्व के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में रहकर क्षेत्रीय जनता और पार्टी विस्तार का महत्वपूर्ण कार्य किया। एक कुशल राजनैतिक पहचान बनाते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, हीरा वल्लभ त्रिपाठी आदि उच्च नेतृत्व के संपर्क में रहते हुए उन्हें कई वरिष्ठ नेताओं की आगवानी करने का मौका मिला। वहीं तीर्थ पुरोहित पंडा समाज हरिद्वार से होने के कारण भी आपने समाज का नेतृत्व संरक्षक की भाँति किया। हर की पौड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा हरिद्वार में भी प्रमुख पदों, दायित्वो पर रहकर समाज और संस्था का कुशल नेतृत्व करते रहे। इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय पालीवाल ने भी वैद्य जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए अपनी शौक संवेदनाएं प्रकट की है। उन्होंने वैद्य श्री सोमदत्त शर्मा जी को हरिद्वार तीर्थ पुरोहित समाज का महान रत्न बताते हुए एक सच्चा स्वाधीनता संग्राम सेनानी प्रगतिशील सोच के पोषक स्पष्ट वादी प्रखर वक्ता एवं एक ऐसा व्यक्तित्व जिसके लिए अलंकार कम पड़ते हैं ऐसे समाज सेवक श्रद्धेय श्री वैद्य सोमदत्त जी सराय वाले का देहावसान होना मानव एक युग का अंत है। उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा में बीता। लंबी आयु उनकी संयमित और अनुशासित जीवन शैली का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं में ज्ञान का भंडार थे। आज हमने उन्हें खोकर अपने गौरवशाली विरासत का महत्वपूर्ण स्तंभ खो दिया है। मां गंगा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं इससे पूर्व सुबह 10:00 बजे दिवंगत वैद्य जी का अंतिम दाह संस्कार कनखल स्थित श्मशान घाट पर किया गया। जहां उनके सबसे छोटे पुत्र आमेश शर्मा ने अश्रुपूरित नेत्रों से उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान वर्तमान में कोरोना कॉल को देखते हुए दाह संस्कार के समय केवल उनके घर परिवार के ही कुछ लोग मौजूद रहे। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वैध जी एक रत्न थे जिन्हें आज हमने खो दिया है। इस मौके पर वैद्य जी को श्रद्धांजलि देने वालों में गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ पूर्व शहर अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष संतोष चौहान, गंगा सभा पूर्व महामंत्री राम कुमार मिश्रा, भाजपा नेता आशुतोष शर्मा सराय वाले, प्रसिद्ध कवि रमेश रमन, चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय, पत्रकार अविक्षित रमन, भाजपा नेता अंकुर पालीवाल, धीरज पालीवाल आदि ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।