Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

प्रेस क्लब, हरिद्वार पर आया संकट, प्रेस क्लब की दो बड़ी यूनियनों ने तोड़ा गठबंधन, उपहार पाने वाले सदस्य भी परेशान, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार में पत्रकारों के नाम पर बनी संस्था प्रेस क्लब हरिद्वार इन दिनों खासी चर्चा में बनी हुई है, जहां गठबंधन के नाम पर दो बड़ी यूनियनें आपस में पदों का बटवारा कर लेती थी लेकिन अब दोनों यूनियनों में गठबंधन टूट गया है, जिससे प्रेस क्लब, हरिद्वार पर संकट के बादल छा गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के साथ एनयूजे के एक विवादित, प्रेस क्लब जनित सदस्य द्वारा प्रेस क्लब, कैम्पस में अभद्र व अशोभनीय व्यवहार किया गया था जिसकी शिकायत श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा एनयूजे व प्रेस क्लब हरिद्वार को की गई थी जिस पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए उक्त विवादित पत्रकार को प्रेस क्लब से कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया था। मगर सूत्रों से जानकारी मिली है की एनयूजे के उक्त विवादित सदस्य की सदस्यता को बचाने के लिए प्रेस क्लब के ही एक अन्य पदाधिकारी व एनयूजे के तरफ से प्रेस क्लब के भावी प्रत्याशी उक्त विवादित सदस्य की सदस्यता बचाने की कोशिश कर रहे थे।जिस कारण श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों में भारी रोष पनप रहा था। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों के इसी भारी रोष के कारण 22 अगस्त को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री अमित गुप्ता द्वारा एक पत्र जारी करते हुए एनयूजे से गठबन्धन तोड़ने की घोषणा कर दी गयी है। ऐसा नहीं है कि इस विवादित सदस्य को एनयूजे ही बचाने में लगी हुई है। इससे पूर्व जब यह विवादित सदस्य श्रमजीवी का सदस्य होते था तब भी श्रमजीवी से प्रेस क्लब के तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा इसे बचाया गया था। अब मालूम नहीं कि इस विवादित सदस्य ने प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की कौन सी नाजुक नब्ज़ दबा रखी है।

बहरहाल गठबन्धन टूटने की इस घोषणा से उन पत्रकारों में घोर निराशा छा गयी है जो गठबन्धन के सहारे भविष्य में प्रेस क्लब के पदाधिकारी बनने की मंशा संजोय हुए थे जबकि भावी युवा प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इतना ही नहीं प्रेस क्लब के वे सदस्य जो मात्र होली, दीपावली पर प्रेस क्लब की और से बंटने वाले उपहारों के लिये ही सदस्य बने हुए है उनमें भी घोर निराशा छा गयी है। नाम न छापने की शर्त पर कई सदस्यों द्वारा बताया गया कि वे प्रेस क्लब की सदस्यता हेतु 1500/- रुपये शुल्क देते है मगर इस बार प्रेस क्लब पर छाए संकट के चलते उनको दीपावली पर मिलने वाले उपहार पर भी संशय बना हुआ है, जिससे अनेकों सदस्यों में घोर निराशा छाई हुई है।

Share
error: Content is protected !!