
ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में प्लास्टिक की कैन की आड़ में गरीब लोगों पर आर्थिक जुर्माने को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व श्रमिक नेता मुरली मनोहर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की।
जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से कहा कि प्लास्टिक की कैन की आड़ में गरीब लोगों पर जो आर्थिक जुर्माना किया जा रहा है वह सरासर गलत हैं। यदि कार्यवाही करनी है तो फैक्ट्री मालिकों पर की जाए, ना कि गरीब का उत्पीड़न किया जाए। पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने वाले भूखंड पर कब्जे को हटाने को लेकर नगर आयुक्त को कहा गया कि अगर कांवड़ मेले के बाद आपके द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता है तो इसमें आपकी संलिप्तता मानी जाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान, नितिन यादव, राजेन्द्र श्रमिक, शुभम जोशी, अशोक गुप्ता, भुवनेश पाठक, याज्ञिक वर्मा, सत्यम शर्मा, आर्यन राठौड़, ओम मलिक आदि उपस्थित थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।