ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में प्लास्टिक की कैन की आड़ में गरीब लोगों पर आर्थिक जुर्माने को लेकर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व श्रमिक नेता मुरली मनोहर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की।
जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से कहा कि प्लास्टिक की कैन की आड़ में गरीब लोगों पर जो आर्थिक जुर्माना किया जा रहा है वह सरासर गलत हैं। यदि कार्यवाही करनी है तो फैक्ट्री मालिकों पर की जाए, ना कि गरीब का उत्पीड़न किया जाए। पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने प्रेम प्रकाश आश्रम के सामने वाले भूखंड पर कब्जे को हटाने को लेकर नगर आयुक्त को कहा गया कि अगर कांवड़ मेले के बाद आपके द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाता है तो इसमें आपकी संलिप्तता मानी जाएगी। प्रतिनिधिमण्डल में पार्षद महावीर वशिष्ठ, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद प्रतिनिधि तहसीन अंसारी, पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान, नितिन यादव, राजेन्द्र श्रमिक, शुभम जोशी, अशोक गुप्ता, भुवनेश पाठक, याज्ञिक वर्मा, सत्यम शर्मा, आर्यन राठौड़, ओम मलिक आदि उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।