
ब्यूरो
रुड़की। महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही कोतवाली गंगनहर पुलिस को हैरान करने वाले तथ्य मिले। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही अन्य आरोपों की जांच की तो प्रकाश में आया कि अभियुक्त नवनीत कुमार ने सस्ते गल्ले से सरकारी राशन की काला बाजारी की गई, साथ अपने मृत पुत्र के नाम पर भी राशन प्राप्त कर गरीबों के खाद्यान का गबन किया है।
प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने 18 जून को आरोपी राशन डीलर नवनीत कुमार निवासी मकतूलपुरी रुडकी कोतवाली गंगनहर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।