
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। फिल्म बनाने के नाम पर 90 लाख हड़पने तथा पैसा वापस मांगने पर बाप-बेटे को जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया है। पीडित ने ज्वालापुर कोतवाली में बाप-बेटे सहित तीन के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि संजीव कुमार जैन पुत्र स्व0 महेशबल जैन निवासी करनाल हाल निवासी जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार ने तहरीर दी हैं कि ऋषि बत्रा निवासी पंजाबी बाग दिल्ली से उसके मित्रवत व्यवहार थे। जिसका बेटा शकुन बत्रा मुम्बई में फ़िल्म सिटी में फ़िल्म बनाने का काम है। जिसकी मुम्बई में एक फर्म जोसुका फ़िल्म प्रा. लि. के नाम से थी। शकुन बत्रा ने उसको ठगने के इरादे से साजिश रची। जिसने अपनी साजिश में उसने दर्शन बत्रा और ऋषि बत्रा को भी शामिल कर लिया। शकुन बत्रा ने वर्ष 2013 में कहा कि वह एक फ़िल्म बनाने जा रहा हैं जिसमें अगर आप 90 लाख रूपया लगा दोगेें, तो उनको तीन गुना मुनाफा होेगा। जिसकी बातों में विश्वास करते हुए उसने 8-9 जनवरी 2014 को 22 लाख रूपये लेकर शकुन बत्रा के कार्यालय खार वेस्ट मुम्बई पहुंचा। जहां पर उसने शकुन बत्रा को 22 लाख सौंपते हुए शेष 68 लाख का चेक दर्शन बत्रा के नाम पर दिया गया। जोकि 23 जुलाई 2014 को केश हो गया।
जिसकी जानकारी शकुन बत्रा ने फोन पर दी। दो साल बीतने के बाद जब शकुन बत्रा से दी गयी रकम मुनाफे के साथ मांगी गयी तो शकुन बत्रा पैसे देने में बहानेबाजी करते हुए गुमराह करने लगा कि उसने पैसा दूसरी फ़िल्म में लगा दिया है। आप की रकम मोटे मुनाफे के साथ दे दी जाएगी लेकिन शकुन बत्रा ने उसके द्वारा दी गयी रकम वापस नहीं की और समय निकलता गया। इसी दौरान पीडित की पत्नी का देहांत कैंसर की बीमारी के चलते हो गया। संजीव कुमार जैन अपनी रकम के लिए लगातार सम्पर्क में रहकर तकादा करता रहा लेकिन हर बार की तरह उसको झूठा वादा करते हुए गुमराह किया जाता रहा। आरोप हैं कि वर्ष 2019 में पैसे वापस न करने की नीयत से शकुन बत्रा ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला कराया गया। जिसमें उसका बेटा व चालक घायल हो गया। इसी दौरान हमलावर की ओर से धमकी दी गयी कि अगर शकुन बत्रा से पैसों का मांग की गयी तो बाप-बेटे को जान से मार देंगे। जब पीडित ने फोन पर शकुन बत्रा से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उसने फोन नहीं उठाया। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।