
मनोज सैनी
रुड़की। रुड़की विधानसभा क्षेत्र- 31 में FST (फ्लाइंग स्क्वाड) B–3 टीम, मजिस्ट्रेट श्री तरुण गुप्ता, के नेतृत्व में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत उप निरीक्षक संजीव मंगाई,अनूप शांडिल्य, सचिन तथा पुलिस टीम द्वारा मलकपुर चुंगी के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान वाहन संख्या HR 26EM2730 को चेक करने पर चालक ध्रुव नारायण कौशिक पुत्र विजेंद्र कुमार शर्मा निवासी 17 विवेकानंद एनक्लेव कनखल हरिद्वार को चेक करने पर इनके कब्जे से 1250000(बारह लाख पचास हजार) बरामद हुये मौके पर उक्त धनराशि के संबंध में कागज तलब करने पर कोई कागज प्रस्तुत नहीं किए गए। बरामद रुपयों को ट्रेजरी/कोषागार में जमा कराया जा रहा है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।