
ज्वालापुर क्षेत्र में ऊर्जा विभाग की टीम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में सोमवार को ऊर्जा विभाग की टीम ने उच्च अधिकारियों से मिले निर्देशों के तहत बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए कनेक्शन काटे जाने की सख्त कार्रवाई की गई। ज्वालापुर क्षेत्र के अवर अभियंता संदीप मनवाल के नेतृत्व में गठित बिजली विभाग की टीम ने ज्वालापुर के मोहल्ला चौहानान चौक बाजार आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर सख्त अभियान चलाते हुए बड़े बकायदार विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान विभागीय टीम द्वारा बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के अवर अभियंता संदीप मनवाल के अनुसार इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। आज की इस कार्रवाई में लाइनमैन राशिद और अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।