क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से बच्चा न होने पर पति ने पत्नी की जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पति ने पत्नी के मायके वालों को सूचना दिये बिना ही दाह संस्कार कर दिया। घटना के सम्बंध में मृतका की बहन की ओर से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती रात एक महिला श्रीमती राजेश निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी हरिद्वार ने थाना सिडकुल में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि उसकी छोटी बहन छोटी पत्नी कुंवरपाल उम्र 32 वर्ष निवासी रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल की उसके पति ने जहर देकर व गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बिना मायके वालों को सूचना दिये दाह संस्कार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतका का विवाह करीब 12 साल पूर्व हुआ था। बच्चा न होने की वजह से पति कुंवरपाल शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते हुए बच्चा न होने का ताना देकर उसको जिम्मेदार ठहराता था। पुलिस ने पीड़िता बहन की तहरीर पर हत्यारोपी पति पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हत्यारोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार है। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के
लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।