
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र से बच्चा न होने पर पति ने पत्नी की जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पति ने पत्नी के मायके वालों को सूचना दिये बिना ही दाह संस्कार कर दिया। घटना के सम्बंध में मृतका की बहन की ओर से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती रात एक महिला श्रीमती राजेश निवासी बिशनपुर कुंडी थाना पथरी हरिद्वार ने थाना सिडकुल में तहरीर देते हुए शिकायत की है कि उसकी छोटी बहन छोटी पत्नी कुंवरपाल उम्र 32 वर्ष निवासी रिठौरा ग्रंट थाना सिडकुल की उसके पति ने जहर देकर व गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बिना मायके वालों को सूचना दिये दाह संस्कार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतका का विवाह करीब 12 साल पूर्व हुआ था। बच्चा न होने की वजह से पति कुंवरपाल शराब पीकर अक्सर उसके साथ मारपीट करते हुए बच्चा न होने का ताना देकर उसको जिम्मेदार ठहराता था। पुलिस ने पीड़िता बहन की तहरीर पर हत्यारोपी पति पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। हत्यारोपी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार है। पुलिस हत्यारोपी की गिरफ्तारी के
लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।