Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बड़ी खबर: अंकिता हत्याकांड को लेकर आक्रोशित हैं प्रदेश की जनता, किया श्रीनगर हाईवे जाम

मनोज सैनी
श्रीनगर। 19 सितम्बर को यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में कार्यरत पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी की रिसोर्ट के मालिक व 2 अन्य दोस्तों द्वारा की गयी हत्या के बाद पूरे उत्तराखंड में जबरदस्त आक्रोश है। एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव कल देर शाम मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था। आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है।

 

परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेरबदल हो सकती है। अंकिता के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर आक्रोशित जनता ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। उनकी मांग है की पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराई जाए। श्रीनगर में मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी के पास आक्रोशित जनता ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ही व्यापारी और बुजुर्ग तथा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना है। शहर में माहौल गमगीन है और घाट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Share
error: Content is protected !!