क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज कराने का बदला लेने के लिए विवाहिता को बदनाम करने के इरादे से ससुरालियों द्वारा उसके मोबाइल नम्बर को अश्लील साईड पर डालने का मामला प्रकाश मेें आया है। पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर पीडिता के पति समेत ससुरालियों पर एक ओर मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि भेल रानीपुर निवासी एक विवाहिता ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि वर्ष 2020 में अपने पति निर्भय राणा समेत पांच ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज कराया था। इसी दौरान विवाहिता को अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से अश्लील मैसेज व काॅल आने लगी। जिनको उसके द्वारा ब्लाॅक कर दिया गया लेकिन उसके बावजूद काॅल व मैसेज आने बंद नहीं हुए। जिससे परेशान होकर विवाहिता ने अपने परिचितों से अपने वाले काॅॅल पर फोन किया गया। जिसके बाद मालूम हुआ कि विवाहिता का मोबाइल नम्बर अश्लील साईड पर डाला गया है। साथ ही मैसेज पोस्ट बनाकर इंस्टाग्राम व गुगल व अन्य सोशल नेटवर्किग साईड पर भी डाला गया है। पीडिता ने उसको बदनाम करने के लिए ऐसी हरकत के लिए अपने पति समेत ससुराल के लोगों पर शक जाहिर किया गया था। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद मामला सही पाया गया, जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।