
क्राइम ब्यूरो
अल्मोड़ा। स्कूल यानी शिक्षा का मंदिर, एक ऐसी जगह जहां शिक्षक, छात्रों का चरित्र निर्माण करते हैं। किताबी शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और सही गलत की पहचान कराते हैं लेकिन अगर कोई शिक्षक नैतिकता की बजाय अश्लीतता का पाठ पढ़ाये तो आप क्या कहेंगे। एक ऐसा शिक्षक, जो गुरु-शिष्यों की मर्यादा को तार-तार करते हुए छात्रों का ही यौन शोषण करे तो आप क्या कहेंग? जनपद अल्मोड़ा के ताड़ीखेत ब्लॉक में स्थित एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। आरोपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस सनसनीखेज खबर के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत का है। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा स्कूल में बंद कक्ष में छात्रों के साथ गन्दी बातें और अश्लील हरकतें की जाती थी। साथ ही इसकी शिकायत परिजनों से करने पर शिक्षक छात्रों को जान से मारने व परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था। परिजनों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इधर मामले की भनक जब प्रशासन व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर स्कूल भेजा गया। फिलहाल आरोपित शिक्षक के खिलाफ प्रशासन व विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक बीती 22 अप्रैल से मेडिकल अवकाश पर अपने घर बरेली चला गया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।