Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बहु की हत्या के आरोपी सास ससुर गिरफ्तार, दहेज की खातिर बहु की हत्या का है आरोप, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
भगवानपुर। 5 मई को डायल 112 के माध्यम से (एम.डी.टी.) पर सूचना प्राप्त हुई कि रमेश सैनी ने सूचना दी कि ग्राम धीर मजरा मे उसकी बेटी मोनिका पत्नी शुभम को उनके ससुराल वालो ने मार दिया है जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह मय पुलिस टीम के तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर मृतका मोनिका का शव एक चारपाई पर पडा हुआ था पूछताछ करने पर मालूमात हुआ कि मृतका की शादी को 3-4 वर्ष हुये है।

नियमानुसार मृतका के शव के पंचायतनामे की कार्यवाही श्रीमती रेखा आर्य तहसीलदार भगवानपुर द्वारा की गयी। पंचायतनामे की कार्यवाही के बाद मृतका के शव को पोस्ट मार्टम हेतु सिविल अस्पताल रूड़की भिजवाया गया। उसके बाद मृतका के पिता रमेश सैनी पुत्र सुखराम निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि प्रार्थी ने अपनी पुत्री मोनिका का विवाह वर्ष 2018 में शुभम पुत्र वैदपाल सैनी निवासी ग्राम धीरमजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के साथ अपनी सामर्थ्य से अधिक शादी में खर्च किया जिसमे घर का सारा सामान व लडके पक्ष के समस्त परिवार के सदस्य के लिए स्वर्ण आभूषण, एक लाख रूपये नगद व एक मोटर साइकिल अपाचे दहेज में दी थी परन्तु ससुराल पक्ष शादी में दिये दहेज से नाखुस थे तथा प्रार्थी की पुत्री से और 5 लाख रूपये तथा कार की मांग करने लगे व दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष द्वारा प्रार्थी की पुत्री को मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न कर मारपीट कर प्रार्थी के पुत्री मोनिका की दहेज हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 381/2022 धारा 304(B) भादवि बनाम शुभम आदि पंजीकृत किया गया। क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर को प्रेषित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप 6 मई को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 शुभम सैनी पुत्र वैदपाल सैनी निवासी ग्राम धीरमजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उसके धारा 304(B) भादवि के तहत ग्राम धीरमाजरा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया तथा शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। 13 मई को देर रात्रि पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 वेदपाल सैनी पुत्र स्व0 जगराम निवासी ग्राम धीरमजरा थाना भगवानपुर व श्रीमति सरोज पत्नी वेदपाल सैनी निवासी उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 381/2022 धारा 304(B) भादवि के जुर्म में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Share
error: Content is protected !!