
क्राइम ब्यूरो
रामपुर। दुल्हन की बारात घर पहुंचने से पहले ही दुल्हन प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, जिसके चलते शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हे के घर में भी मायूसी छा गई और शर्म की मारे दूल्हे के घरवाले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सैफनी क्षेत्र के खेड़ा मुहल्ला के युवक की शादी संभल जनपद के असमोली थाने के ओवरी गांव में की युवती से तय हुई थी। रविवार को बारात दुल्हन ले घर जानी थी। सभी लोग बरात की तैयारी में लगे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दुल्हन, रविवार तड़के ही प्रेमी के साथ फरार हो गई है।
सूचना पाकर वर पक्ष के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। घर में शादी की खुशियां गायब हो गईं। दूल्हे के पिता ने फोन द्वारा इस बारे में युवती के स्वजन से बात की तो पता चला कि घटना सही है। दूल्हे के पिता ने दुल्हन के गांव पहुंचकर असमोली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शादी से पूर्व वधु को उपहार में दिए गए जेवरात, कपड़ा व नगदी दिलवाने की मांग की है। दुल्हन के फरार होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।