Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बारात आने से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो

रामपुर। दुल्हन की बारात घर पहुंचने से पहले ही दुल्हन प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई, जिसके चलते शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं। दुल्हन की इस हरकत से दूल्हे के घर में भी मायूसी छा गई और शर्म की मारे दूल्हे के घरवाले घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के सैफनी क्षेत्र के खेड़ा मुहल्ला के युवक की शादी संभल जनपद के असमोली थाने के ओवरी गांव में की युवती से तय हुई थी। रविवार को बारात दुल्हन ले घर जानी थी। सभी लोग बरात की तैयारी में लगे थे। इसी बीच सूचना मिली कि दुल्हन, रविवार तड़के ही प्रेमी के साथ फरार हो गई है।


सूचना पाकर वर पक्ष के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। घर में शादी की खुशियां गायब हो गईं। दूल्हे के पिता ने फोन द्वारा इस बारे में युवती के स्वजन से बात की तो पता चला कि घटना सही है। दूल्हे के पिता ने दुल्हन के गांव पहुंचकर असमोली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने शादी से पूर्व वधु को उपहार में दिए गए जेवरात, कपड़ा व नगदी दिलवाने की मांग की है। दुल्हन के फरार होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!