
मनोज सैनी
हरिद्वार। विगत दिनों आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस व टोल प्लाजा बहादराबाद के मध्य एसडीएम हरिद्वार द्वारा कराये गये समझौते को बहदराबाद टोल प्लाजा वाले नहीं मान रहे जबकि एनएचआई द्वारा उस समझौते को स्वीकार कर लिया गया है। बहादराबाद टोल प्लाजा वालों द्वारा उक्त समझौते को न मानने के चलते आज आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट, कांग्रेस, उत्तराखण्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक सिडकुल हरिद्वार में सम्पन्न हुई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, उत्तराखण्ड के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 26 फरवरी 2021 को आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड की ओर से बहादराबाद टोल प्लाजा पर सभी प्राइवेट बस यूनियन की ओर से रूड़की-हरिद्वार रूट की हड़ताल कर टोल प्लाजा पर सभी बसों को खड़ा कर चक्काजाम किया जायेगा। प्रदेश महासचिव आदेश सैनी ने बताया कि एक सप्ताह पहले आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड ओर टोल प्लाजा कर्मचारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जो लोकल प्राइवेट बसों के मासिक पास बनाने का समझौता हुआ था उस समझौते का टोल प्लाजा कर्मचारियों द्वारा उल्लंघन करते हुए बसों का मासिक पास बनाने से इनकार कर दिया गया है। जिसके बाद बस यूनियन की ओर से आलॅ इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उतराखंड के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है जिसमें रूड़की हरिद्वार रुट पर कल बसों की हड़ताल करके सभी बसों को बहादराबाद टोल प्लाजा पर खड़ा कर दिया जायेगा।
More Stories
मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड कर खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, माफ़ी मंगवाने के साथ 2 बाइक की सीज।
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।