Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बिग ब्रेकिंग: खोते जनाधार को देखते हुए गुंडई पर उतर आए भाजपाई, “आप” के कार्यक्रम में पार्षद पति ने समर्थकों के साथ किया हंगामा, “आप” ने कोतवाली में दी तहरीर

मनोज सैनी
हरिद्वार। लाल मंदिर कॉलोनी में आम आदमी पार्टी (महिला मोर्चा) की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी योजना के तहत शांतिपूर्वक कार्यक्रम चल रहा था। तभी वहां स्थानीय पार्षद पति सहित भाजपा के 8-10 कार्यकर्ता पहुँचकर गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। इतना ही नहीं कार्यक्रम में बाधा डालने के लिये बीजेपी जिंदाबाद औऱ मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कैनोपी भी फाड़ डाली। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए हंगामे की सूचना पर पहुँचे आप कार्यकताओं ने बड़ी मुश्किल से असमाजिक तत्वों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला औऱ कोतवाली ज्वालापुर पहुँचकर अराजक तत्वों के खिलाफ तहरीर दी। प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्र ने कहा कि बीजेपी की बोखलाहट साफ नजर आ रही है। बीजेपी अपना खोता जनाधार देखते हुए गुंडागर्दी में उतर आई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि हम दो महिलाएं केजरीवाल बिजली मुफ्त गारंटी कार्ड योजना के तहत कैनोपी लगाकर बैठे थे तभी पार्षद पति सतेंद्र चौधरी विकी(विजय) अपने 7-8 साथियो के साथ पहुँचकर धक्का मुक्की करते हुए गाली गलौच ओर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने लगा और कैनोपी फाड़ दी औऱ बीजेपी जिंदाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड़ भभकी से डरने वाली नही है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता केजरीवाल की मुफ्त बिजली गारंटी योजना से घबरा गए है। घटना स्थल पर पहुँचने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ओ पी मिश्रा, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, जिला सचिव अनिल सती, मयूर उप्रेती, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा प्रमुख थे।

आपको बतातें चलें कि पिछले दिनों लाल मंदिर कॉलोनी में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भी पार्षद सपना शर्मा के नेतृत्व में खोते जनाधार से बौखलाए भाजपाइयों ने सड़क पर खड़े होकर हंगामा किया था।

Share
error: Content is protected !!