Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बीएचईएल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ब्यूरो

हरिद्वार। समूचे देश और दुनिया के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल योग मंडल द्वारा ऑनलाइन माध्यम से एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय गुलाटी तथा विशिष्ट अतिथि बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती रश्मि गुलाटी थीं।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री संजय गुलाटी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग योग को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विशिष्ट पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि योग को हम अपनी जीवन शैली का हिस्सा बना लें तो हम विभिन्न तरह की बीमारियों से खुद को दूर रख सकते हैं। श्री गुलाटी ने कहा कि मौजूदा कोरोना काल में योग की उपयोगिता और भी ज्यादा बढ़ गई है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री ललित सिंह रावत ने अनेक आसनों एवं प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने भी बड़ी लगन एवं उत्साह के साथ अनेक योगासनों एवं कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहि विभिन्न प्राणायाम और यौगिक क्रियाओं का अनुपालन किया।

कार्यक्रम में बीएचईल योग मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। सचिव श्री जे. बी. सिंह ने योग मंडल द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएचईएल के अनेक महाप्रबंधकगणों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।

Share
error: Content is protected !!