
मनोज सैनी
हरिद्वार। पुरानी मशहूर कहावत है कि को कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हराती है और यह कहावत सच भी है। 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ इन दिनों जनपद हरिद्वार के दौरे पर है और नेताओं व कार्यकर्ताओं को नब्ज को टटोल रहे हैं। इसी क्रम में हरिद्वार देहात व बहादराबाद विधान सभा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंच पर बेहड़ के अलावा अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे। तभी कांग्रेस में चल रही गुटबाजी खुलकर जनता के सामने दिखाई दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद में बूथ स्तर समिति व हरिद्वार ग्रामीण तथा ज्वालापुर विधानसभा के कार्यों की समीक्षा करने के दौरान दो कांग्रेेसी नेता आपस में भिड़ गए। हुआ यूं की जब ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के काफी कमजोर होने की बात उठी तो वहां मौजूद हरिद्वार ग्रामीण के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव चौधरी और लालढ़ाग क्षेत्र के कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी एक-दूसरे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे। इसके साथ ही दोनों नेताओं के समर्थकों ने भी बांहे ऊपर कर लीं। देखते ही देखते दोनों के बीच तीखी नोकं-झोंक हुई। मामला बढ़ता देख पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल व रवि बहादुर ने दोनोे को बामुश्किल शांत कराया। दोनों नेताओं के आपस में उलझने के कारण प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड काफी नाराज दिखायी दिए और उन्होंने अपनी नाराजगी मंच से जाहिर भी की। बताया जा रहा है कि नेताओं के बीच हुई नोंकझोंक की रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी जाएगी। उसके बाद नेताओं पर कार्यवाही हो सकती है। कांग्रेस में इस प्रकार की गुटबाजी समय-समय पर सामने आकर पार्टी के प्रयासों को पलीता लगाने का काम कर रही है।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क