Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बैंक के गार्ड ने ही गरीब किसान के साथ की धोखाधड़ी, चैक पर फर्जी साइन कर निकाले 19 हजार रुपये, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
खानपुर। थाना खानपुर में राजेन्द्र कुमार पुत्र रूहला सिंह नि0 ग्राम मजरा मलकपुर कोतवाली सिविल लाईन रूडकी द्वारा 12 मई को जिला सहकारी बैंक गोवर्धनपुर में अपनी चैकबुक लेकर आना एवं रुपये निकालना, तत्पश्चात चैकबुक का भूलवश बैंक में ही छूट जाना एवं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी चैकबुक के एक बैंक चैक पर वादी राजेन्द्र कुमार उपरोक्त के फर्जी हस्ताक्षर कर चैक का उपयोग कर उनके बैंक अकाउन्ट से 13 मई को 19 हजार रुपये निकासी कर छोखाधडी किये जाने संबंधित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाने में मु0अ0सं0 129/22 धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 नवीन चौहान प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर के सुपुर्द की गई।

गरीब किसान के साथ हुई 19,000/- रुपये की धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु जिला सहकारी बैंक, गोवर्धनपुर की सीसीटीवी फुटेज चैक की गयी तो “अपराध का घटनास्थल बोलता है” कि कहावत के अनुसार घटनास्थल जिला सहकारी बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी0 की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करने पर पाया कि घटना से ठीक पूर्व बैंक में नियुक्त गार्ड पपेन्द्र शर्मा बैंक के गोपनीय स्ट्रांग रूम में प्रवेश करता दिखाई दिया, जिसके बाद तुरंत बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी0 कैमरे बन्द हो गये। चूंकि स्ट्रांग रूम में ही बैंक में लगे सीसीटीवी0 कैमरों का कन्ट्रोल रूम भी बना है इसलिये पुलिस टीम को बैंक गार्ड पपेन्द्र शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी ग्राम मोहनावाला थाना खानपुर जनपद हरिद्वार पर संदेह हुआ संदेह के आधार पर टीम द्वारा गार्ड पपेन्द्र शर्मा से गहन पूछताछ की गयी । प्रारम्भ में तो बैंक गार्ड पपेन्द्र शर्मा इधर उधर की बातों में पुलिस को उलझाने की कोशिश करता रहा किन्तु पुलिस टीम द्वारा गार्ड से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गयी तो बैंक गार्ड पपेन्द्र शर्मा द्वारा अपना जुर्म स्वीकारते हुये बताया गया कि 12 मई को उसे राजेन्द्र कुमार की चैकबुक बैंक में मिल गयी थी, जिसे वह रुपये निकालने के बाद बैंक परिसर में भूल गया था। उसने चैकबुक अपनी जेब में रख ली फिर चैकबुक में से चैक का उपयोग कर राजेन्द्र के खाते से रुपये निकालने की सोची तथा कैश काउन्टर पर जाकर राजेन्द्र कुमार के द्वारा चैक पर किये गये हस्ताक्षर वाले चैक की फोटो खींच ली। बैंक वालों को उस पर शक न हो इस कारण उसके द्वारा अपने गांव के ही एक जानने वाले के साथ मिलकर उक्त चैकबुक के एक चैक पर राजेन्द्र कुमार के फर्जी हस्ताक्षर किये गये व चैक से राजेन्द्र कुमार के खाते से निकाले गये 19000 रुपये आपस में बांट लिये। पैसे निकालने से पूर्व उसके द्वारा बैंक के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए। अभियुक्त पपेन्द्र शर्मा पुत्र प्रेम शर्मा निवासी ग्राम मोहनावाला थाना खानपुर उम्र 44 वर्ष की निशादेही पर उसके घर से वादी मुकदमा के बैंक खाते से निकाली गयी रकम में से 8,500 रुपये व एक चैकबुक जो किसी अन्य किसान की बैंक में छूट गयी थी, पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी। प्रकाश में आया है कि अभियुक्त पपेन्द्र शर्मा शातिर किस्म का है, जो बैंक में बतौर गार्ड नियुक्त रहते हुए बैंक में आने वाले ग्रामीणों/किसानों के भोलेपन का फायदा उठाकर इस प्रकार के कृत्य करता है। उसके द्वारा बैंक में इस प्रकार की गयी अन्य गतिविधियों एवं सह अभियुक्तों की भी जानकारी की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!