Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ब्रेकिंग: गैरसैण लाठीचार्ज घटना की जांच करेंगे अपर जिला मजिस्ट्रेट चमोली अनिल कुमार चन्याल, दो सप्ताह के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट

चमोली ब्यूरो

चमोली। गैरसैंण (भराडीसैंण) विधान सभा बजट सत्र के दौरान 01 मार्च 2021 को विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगे मनवाने को लेकर विधान सभा भवन कूच करने हेतु दीवालीखाल सहित तमाम सुरक्षा बैरियर्स पर पुलिस के साथ उग्र प्रदर्शन किया गया। जिसमें जाम की स्थिति बनने से आम जनता को काफी परेशानी हुई और लोक परिशांति भंग होने की संभावना बनी रही। जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच की जानी अपरिहार्य हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट चमोली ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित करते हुए घटना के सभी पहलुओं की गहन एवं विस्तृत जांच कर दो सप्ताह के भीतर जांच आख्या उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है।जाॅच अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट चमोली अनिल कुमार चन्याल ने बताया कि इस घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वह व्यक्ति 7 दिनों के भीतर किसी भी कार्य दिवस पर सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से उनके कार्यालय/न्यायालय गोपेश्वर में प्रस्तुत कर सकता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!