
मनोज सैनी
हरिद्वार। कुम्भ क्षेत्र के बैरागी कैम्प में कुम्भ मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर आज बैरागी सन्तों का गुस्सा अपर मेलाधिकरी हरबीर सिंह पर फूट पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार अपर मेलाधिकरी हरबीर सिंह निर्मोही अखाड़े के सन्तों से मुलाकात करने बैरागी क्षेत्र गये थे जहां कुम्भ में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज बैरागी संतो ने अपर मेलाधिकरी पर भड़क गये और मारपीट शुरू कर दी। जिससे कारण उन्हें कुछ चोट भी आई है। खबर लिखे जाने तक बैरागी क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और कुम्भ मेले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ले रहे हैं।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।