
राजेन्द्र गुप्ता
हरिद्वार। कोरोना महामारी को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा भूपतवाला क्षेत्र में मास्क वितरण कर जनजागरण अभियान की शुरुवात की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सभी ब्लॉक अध्यक्षो के निरंतर संपर्क बनाए हुए है और प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल के निर्देशानुसार हरिद्वार ब्लॉक में वार्ड अध्यक्षों के नेतृत्व में मास्क वितरण व कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई है। आज करोना की स्थिति पहले से भयानक रूप ले चुकी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिये आज इस अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर 3 से की है एवं यह अभियान समस्त हरिद्वार ब्लाक में वार्ड अध्यक्षों के नेतृत्व में चलाया जाएगा। वार्ड नं 1 से सनी मल्होत्रा, सतेंद्र बिष्ट, अमित शर्मा, ज्ञानवती व वार्ड 3 के अध्यक्ष तरुण सैनी, एकलव्य गोस्वामी, नीलम शर्मा के नेतृव में यह अभियान चलाया गया।
More Stories
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।