
महंगाई की मार झेल रहे गरीबों के लिए घर बनाना भी हुआ मुश्किल: राजीव चौधरी
मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बढ़ाए गए सर्किल रेट को वापस लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि फरवरी में बढ़ाए गए सर्किल जनहित के विरूद्ध हैं। सर्किल रेट बढ़ने से मध्य वर्गीय व गरीब व्यक्तियों को पर अनावश्य आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिससे आम लोगों के लिए मकान एवं मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदना बहुत महंगा हो गया है। राजीव चौधरी ने कहा कि व्यापाक जनहित को देखते हुए बढ़ाए गए सर्किल रेट को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों के लिए गए सर्किल रेट बढ़ाने के फैसले को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी तहसील परिसर में धरना व आंदोलन करने को बाध्य होगी। राजीव चौधरी ने कहा कि सर्किल रेट में भारी बढ़ोतरी से गरीब लोगों के लिए अपना खुद का घर बनाना मुश्किल हो गया है। लोग पहले से ही महंगाई से परेशान है। उस पर सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर लोगों के लिए घर बनाना भी मुश्किल कर दिया गया है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष सैनी, अली नवाज कुरैशी, एडवोकेट सरोज अंसारी, राहुल कुमार, कांग्रेस एससी एसटी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।