
हरिद्वार। पं0 संगम शर्मा के नेतृत्व में भगवान परशुराम के भक्तों ने गंगा किनारे बन रहे घाटों में से एक घाट का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने व उनकी प्रतिमा बनाने के लिये नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन ने उन्होंने हरिद्वार में भगवान परशुराम के नाम पर चौराहे और उनकी मूर्ति स्थापित करने की माँग की गई है।
इस दौरान समाजसेवी व परशुराम भक्त पंडित संगम शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में भगवान परशुराम के नाम पर एक भी चौराहा या घाट नही है। परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं और उनमें लोगों की आस्था बसी है इसलिए हरिद्वार में भगवान परशुराम के नाम पर घाट, चौराहा और उनकी प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। साथ ही कहा कि हरिद्वार में कुंभ मेले के तहत नए घाटों का निर्माण हो रहा है। 12 चौराहों पर सौन्दर्यकरण का काम चल रहा है लेकिन हरिद्वार में एक भी घाट या चौराहा भगवान परशुराम के नाम पर नहीं बनाया गया है। इसलिए वो सरकार और कुम्भ मेला प्रशासन से मांग करते हैं कि हरिद्वार में भी भगवान परशुराम के नाम पर घाट और चौराहा बनाया जाए तथा उनकी मूर्ति स्थापित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में सुमित भाटी, अजय भट्ट, मनोज जाटव, दिनेश पुुंडीर, राहुल चौहान, विकास चौहान, अमित ऋषिपाल सहित कई परशुराम भक्त मौजूद थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।