
ब्यूरो
हरिद्वार। 26 सितम्बर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये भाजपा में जिला पंचायत सदस्यों के टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं में असन्तोष व आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 8 सितम्बर को भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चौहान के साथ टिकट बंटवारे को लेकर अभी भाजपा में असंतोष की चिंगारी अभी थमी भी नहीं थी कि सलेमपुर-2 से जिला पंचायत सीट पर घोषित प्रत्याशी को लेकर एक और राड पैदा हो गई है। इस सीट से टिकट की प्रबल दावेदार व मंडल उपाध्यक्ष विवेक चौहान की पत्नी मोनिका चौहान ने टिकट को लेकर मोर्चा खोलते हुए सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, संगठन महामंत्री अजय कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान को बाकायदा पत्र सौंपकर आपत्ति जताई है। प्रत्याशी के पति और वर्तमान में मंडल महामंत्री चमन चौहान पर शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए टिकट बदलने की मांग की गई है।
साथ ही बताया कि भाजपा ने जिसे पंचायत प्रत्याशी घोषित किया है वह शिवालिक नगर, नगर पालिका का निवासी है। जिला पंचायत चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कई सीटों पर जबरदस्त विरोध सामने आ रहा है। भाजपा ने सलेमपुर 2 सीट से रानीपुर विधायक आदेश चौहान के करीबी मंडल महामंत्री चमन सिंह चौहान की पत्नी को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर मंडल उपाध्यक्ष विवेक चौहान की पत्नी मोनिका चौहान भी टिकट के प्रबल दावेदार थी। मोनिका चौहान शुक्रवार को सांसद रमेश पोखरियाल निशंक संगठन महामंत्री अजय कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान को लिखित शिकायत देकर बताया कि पार्टी ने 2016 में बुरी तरह पराजित हुए प्रत्याशी की पत्नी को इस बार मैदान में उतारा है। आरोप लगाया कि चमन चौहान को शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी राजीव शर्मा के बजाय बागी के तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़े उपेंद्र का समर्थन करने के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित भी किया गया था। बावजूद इसके चमन चौहान की पत्नी को टिकट दे दिया गया। जबकि वह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और पार्टी की रीति नीति को घर-घर पहुंचाने का काम करती आ रही है। मोनिका चौहान ने मांग की है कि सीट पर टिकट को लेकर पुनर्विचार करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।