Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भाजपा विधायक को ब्लैकमैल करने की नीयत से मांगे 30 लाख रुपये, विधायक की शिकायत पर पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा विधायक पर महिला से गलत आरोप लगाने का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 लाख मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। विधायक को ब्लैकमेल करने की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें दो अपने आपको पत्रकार बता रहे है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेश राठौर को एक फोन काॅल आयी, काॅलर ने विधायक पर रौब डालते हुए कहा कि एक महिला ने उन पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। जिसकी वीडियों उनके पास है, यदि वीडियो उन्होंने वायरल कर दी तो देख लिजिये क्या अंजाम हो सकता है? यदि आप चाहते हैं कि वीडियो वायरल न हो तो उसके एवज में उनको 30 लाख देने होगे। जिसकी शिकायत विधायक ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस से की। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए काॅलर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। जहां चारों को हिरासत में लेकर मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में लिए गये चारों आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि जिनमें दो अपने को पत्रकार बता रहे है। पुलिस गहनता के साथ पूरे मामले को छान रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि विधायक सुरेश राठौर की तहरीर पर ब्लैकमेल करने वाले अज्ञात लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। कोतवाली में चारों को हिरासत में लेकर सीओ सिटी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!