
मनोज सैनी
हरिद्वार। कोरोनाकाल में लगे लॉक डाउन से हरिद्वार का व्यापारी पूरी तरह तबाह हो गया है। इसी के चलते प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल व भाजपा समर्थक व्यापारियों ने आज हर की पैड़ी पर हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए व्यापारी और भाजपा नेता संजय त्रिवाल ने कहा कि आज हरिद्वार का व्यापारी पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है।
कोई भी जनप्रतिनिधि व्यापारियों की सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी सरकार को हर तरह का टैक्स देता है और सरकार चलाता है आज वह तबाह हो चुका है। सरकार भी उसकी कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार आज भी अपने सम्पूर्ण टैक्स ले रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में सरकार और उनके प्रतिनिधियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आज व्यापारी सरकार की गलत नीतियों से सड़क पर भीख मांगने को मजबूर है। सरकार ने आधी दुकाने खुलवाकर व्यापारियों के बीच खाई पैदा कर दी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।