मनोज सैनी
हरिद्वार। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में यदि विकास देखना हो तो चले आइये ऊंची सड़क के पास शिव विहार, निकुंज विहार, लाल मंदिर कालोनी। जहां का पार्षद भाजपा का, नगर विधायक भाजपा के और तो और सांसद भी भाजपा के। इतना सब कुछ होते हुए भी भाजपा पदाधिकारियों और समर्थकों की कहीं कोई सुनवाई नहीं। जिसके चलते भाजपा नेताओं और समर्थकों में काफी आक्रोश है।
बता दें कि अपने क्षेत्र लाल मंदिर, निकुंज विहार, शिव विहार आदि की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी और समर्थक कुछ दिन पूर्व ही साफ सफाई और मुख्य सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मदन कौशिक से मिले थे। मगर क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर आज तक कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते आज पांचवी कक्षा की छोटी बच्ची मन्नत ट्यूशन से अपने घर शिव विहार कॉलोनी आते हुए निकुंज विहार, लाल मंदिर के सामने एक बड़े से गड्ढे में गिर गई जिस कारण छोटी बच्ची के मुंह और हाथ पर चोट लग गई। जिस कारण क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों द्वारा आज छोटी बच्ची के साथ हुई घटना के बाद सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग को एक पत्र दिया जिसमें लिखा है की लाल मंदिर मुख्य मार्ग को निकुंज विहार, शिव विहार कालोनी, लाल मन्दिर बस्ती कालोनी को जोड़ती है। वो सड़क काफी वर्षों से टूटी हुई है जिसके कारण आये दिन स्कूटर, मोटर साईकिल वाले क्षतिग्रस्त व चोटिल हो रहे है। सड़क पर बड़े-बड़े गढ़ढे होने के कारण पैदल चलना भी दुर्लभ हो गया है। विदित हुआ है कि इस मुख्य मार्ग का शेष भाग का प्रस्ताव विभाग के पास पहले से संज्ञान में है इसलिए सभी कालोनीवासियों की तरफ से निवेदन है कि उपरोक्त सड़क का निर्माण शीघ्र अति शीघ्र करवाने की कृपा करें। ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना घटित न हो सके क्योंकि इस मार्ग पर बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन रहता है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग द्वारा आधी सड़क बनाईं गई और आधी को ऐसे ही छोड़ दिया गया। आज गड्ढे में एक छोटी बच्ची गिरी है कल कोई और गिरेगा और यदि ऐसे ही चलता रहा तो और पता नही कितने लोग आए दिन इन गड्ढों में गिर सकते है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा