मनोज सैनी
हरिद्वार। समूचे देश के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री प्रवीण चन्द्र झा ने अपने संदेश में कहा कि देश के एकीकरण में, सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। श्री झा ने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता दिवस में निहित, एकीकरण के मूल उद्देश्य को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कार्य करना है।
इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रभारी) सीएफएफपी श्री वी. के. रायजादा ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। साथ ही एक “राष्ट्रीय एकता दौड़” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बीएचईएल कर्मियों, सीआईएसएफ जवानों तथा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बीएचईएल स्पोर्ट्स स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ उपनगरी के विभिन्न मार्गों होते हुए वापस स्टेडियम पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण, तमाम वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि, सीआईएसएफ कर्मी तथा स्कूली बच्चे एवं शिक्षक आदि उपस्थित थे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा