रतनमणि डोभाल/ मनोज सैनी
हरिद्वार। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली उत्तराखंड सरकार वास्तव में कितनी ईमानदारी से कार्य कर रही है और हरिद्वार कुम्भ में कुम्भ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मक्खी मच्छर अर्थात कीटाणुओं से बचाने के लिये कितना भारी भरकम बजट खर्च किया गया है। इसका जीता जागता सबूत आपके समक्ष है। कुम्भ मेला प्रशासन ने ईमानदारी का झंडा बुलंद रख, कुंभ में आपको सुरक्षित रखने के लिए दो महीने 15 मार्च से 15 मई तक मात्र 2 करोड़ 65 लाख 48 हजार रुपए आप पर छिड़के गए हैं। यानि कीटाणुओं को आपसे दूर रखने के लिए प्रति दिन 4 लाख 42 हजार रुपए लगभग पर आप छिड़के गए हैं। ध्यान रहे सरकार ने कुंभ की अवधि एक अप्रैल से 28 अप्रैल घोषित की थी। दिलचस्प बात ये है कि भ्रष्टाचार के लिये कुम्भ मेले में मक्खी मच्छर को भी नहीं बख्शा गया। अब मक्खी मच्छर मरे या नहीं ये तो कुम्भ क्षेत्र की जनता बहुत अच्छी तरह जानती है लेकिन इतना तो तय है कि भ्रष्टाचारियों ने कालेधन के लिये मक्खी मच्छरों को भी नहीं छोड़ा। देखिए अपनी सेवा का चार्ट, चूना लगाने, रंगोली बनाने व सेनिटाइजर का छिड़काव शामिल नहीं है।
ईमानदारी की जय हो।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।