Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मनीष सिसौदिया ने की मां गंगा की पूजा, गंगा सभा ने किया सिसौदिया का सम्मान

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शाम हरिद्वार हर की पैड़ी ब्रह्म कुंड पहुंच कर मां गंगा की आरती में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता विधायक एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों की संस्था श्री गंगा सभा की ओर से उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया आज दोपहर हरिद्वार पहुंचे जहां उनका आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के तत्पश्चात दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री सिसोदिया ने उत्तराखंड राज्य के दूसरे चरण के दौरे की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश एवं हरिद्वार जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रूबरू मिलते हुए उनसे संवाद स्थापित किया तथा राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी भूमिका की विशेष चर्चा की। बैठक के बाद बाद देर शाम डिप्टी सीएम श्री सिसोदिया सीधे वहां से हर की पैड़ी पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हर की पेडी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा की आरती में सम्मिलित होकर मंत्रोचार पूजा अर्चना की एवं मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष एवं महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने सभा कार्यालय में उपस्थित दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का फूल मालाओं द्वारा भव्य अभिनंदन स्वागत करते हुए उन्हें गंगा जी के आशीर्वाद प्रसाद भेंट स्वरूप रुद्राक्ष की माला गंगाजल एवं शॉल प्रदान की। इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, जितेंद्र विद्याकुल, वीरेंद्र कौशिक, देवेंद्र पटवर, सिद्धार्थ चक्रपाणि, शैलेश गौतम, आचार्य अमित सो हले, अवधेश कौशिक आदि पुरोहित लोग उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!