मनोज सैनी
हरिद्वार। आगामी कांवड़ मेला- 2022 को लेकर जनपद हरिद्वार में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों के लिये यातायात डायवर्जन प्लान निर्धारित किया गया है।
जिसमें दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबन्द से गागलहेडी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश को डायवर्ट किया जायेगा।
हरिद्वार सीमा में प्रवेश किये हुये दिल्ली से देहरादून / ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे, बड़े वाहनों को बिझौली से NH-344 से भगवानपुर से मण्डावर से छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून तथा ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
दिल्ली-मेरठ – मु०नगर से आने वाले वाहन मु०नगर से मंगलौर से नगला इमरती से सर्विस लेन से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से एस०एम० तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
यमुनानगर – सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन NH-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे से बिझौली से सर्विस लेन होते हुए NH-334 से नगला इमरती से डायवर्ट कर लण्ढौरा से लक्सर होते हुए जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
यदि मंगलौर में या नगला इमरती में यातायात का दबाव होता है तो यातायात को पुरकारजी से डायवर्जन कर खानपुर चैक पोस्ट होतु हुए लक्सर से सुल्तानपुर से फेरूपुर से जगजीतपुर से S.M. तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृसदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैम्प पार्किंग हेतु डायवर्ट किया जायेगा।
यदि दिल्ली – मेरठ- हरियाणा-पंजाब की ओर से कोई वाहन नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाना चाहता है तो उन्हें लक्सर तिराहे से रायसी से बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जायेगा।
यदि भगवानपुर से छूटे हुये वाहन इमलीखेडा, धनौरी की तरफ आते हैं तो उन वाहनों को धनौरी से सलेमपुर होते हुए शिवालिक नगर से बीएचईएल होते हुए भगत सिंह चौक से टिबडी फाटक होते ब्रहमपुरी तिराहे से हिलबाईपास होते हुए दूधाधारी तिराहे से पुराना ए०आर०टी०ओ० चौक से होते हुए लालजीवाला पार्किंग में पार्क कराये जायेंगें।
हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ0प्र0 से गंगोत्री / यमुनात्री को जाने वाले वाहन मेरठ, मु०नगर ( रामपुर तिराहा), देवबन्द, गागलहेडी, देहरादून, विकासनगर, यमुना ब्रिज, डामटा होते हुए गंगोत्री / यमनोत्री को जायेंगे।
हरियाणा / राजस्थान / दिल्ली / उ0प्र0 से केदारनाथ / बद्रीनाथ को जाने वाले वाहन मेरठ, मीरापुर, बिजनौर, कोटद्वार, पौडी, श्रीनगर केदारनाथ / बद्रीनाथ को जायेंगे। 10. बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किये गये सभी प्रकार के वाहनों की निकासी शमशान घाट पुल से श्रीयंत्र पुल होते हुए बुढीमाता तिराहे से देशरक्षक से सिहद्वार की तरफ को जायेंगे। जहां से सभी वाहन NH 334 होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
अलकनन्दा पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग तथा पन्तद्वीप पार्किंग भर जाने के फलस्वरूप वाहनों को चमगादड़ टापू मैदान तथा सर्वानन्दघाट पार्किंग में पार्क किया जायेगा ।
मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली / बस व अन्य वाहनों को 4.2 किमी0 से डायवर्ट कर गौरीशंकर पार्किंग एवं नीलधारा पार्किंग में लाया जायेगा।
देहरादून से दिल्ली, मेरठ, मु०नगर की ओर जाने वाले वाहन डाटकाली मन्दिर टनल से बिहारीगढ, छुटमलपुर होते हुए दिल्ली की ओर जायेगें।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा