Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महत्वपूर्ण खबर: दाह संस्कार में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं के शमशान विकास समिति कनखल ने निर्धारित किए दाम

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। देश एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण आए दिन रोजाना सैकड़ों लोग अपनी जान गवा रहे हैं जिसके कारण अन्य राज्यों के बाहरी लोग अपने परिजनों का दाह संस्कार करने के लिए हरिद्वार एवं कनखल क्षेत्र के श्मशान घाटों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। कोरोना के कारण देश के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। लोगों की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। कोरोना की सबसे ज्यादा मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ी है। बीमारी के कारण लोगों की जेब खाली हो गई है। गरीब लोग कर्जा लेकर किसी तरीके से अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बाहर के लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के शव गंगा पार ले जाकर शवों को जला रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस आपदा में भी सस्ती वस्तुओं को महंगे दामों पर बेचकर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं। इन सब बातों को मद्देनजर नजर रखते हुए गरीब आम लोगों की सहायता हेतु उन्हें बाहरी मुनाफा खोरो से बचाते हुए उन्हें कम कीमत पर पर राहत देते हुए शमशान विकास समिति रजिस्टर्ड कनखल के पदाधिकारियों ने कनखल श्मशान घाट पर दाह संस्कार में प्रयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं एवं सामग्रियों के रेट निर्धारित कर दिए हैं। ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ कोई लूट खसोट ना हो। इसके साथ साथ समिति ने दाह संस्कार कराने वाले आचार्य को दी जाने वाली दान दक्षिणा यात्रियों की अपनी सामर्थ्य और इच्छा अनुसार दिये जाने की बात कही है। शमशान विकास समिति के पदाधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि यात्रियों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो इसके लिए समिति ने पदाधिकारियों के नंबरों के साथ ही कनखल थाना अध्यक्ष का भी नंबर श्मशान घाट पर चस्पा किया गया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!