मनोज सैनी
हरिद्वार। धर्म, आस्था और कुंभनगरी हरिद्वार में आना है तो आप को कुंभ प्रशासन द्वारा बनाये गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार आना होगा। कुंभ प्रशासन ने कुम्भनगरी में भारी भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक के लिये बनाई है।
08 अप्रेल से 15 अप्रेल तक हरिद्वार क्षेत्र में यह है ट्रैफिक प्लान*
01- स्नान पर्व पर पंजाब – हरियाणा – सहारनपुर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था*
आने का मार्ग- सहारनपुर -इमलीखेड़ा -धनोरी – पीपल तिराहा – सलेमपुर तिराहा – सिडकुल मार्ग – किर्बी चोक – चिन्मय कालेज -पीठ बाज़ार पार्किंग/धीरवाली पार्किंग
जाने का मार्ग – शिवालिक नगर – सलेमपुर तिराहा -बी0एच0ई 0एल0 तिराहा- रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
*02- स्नान पर्व पर नजीबाबाद – कोटद्वार – नैनीताल की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था*
आने का मार्ग – नजीबाबाद/कोटद्वार/नैनीताल – कांगडी – 4.2 कि0मी0 – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग
जाने का मार्ग – गौरीशंकर / नीलधारा पार्किंग – हनुमान मंदिर रैंप – चंडी चौक – नजीबाबाद
*03 – स्नान पर्व पर दिल्ली – मेरठ – मुजफ्फरनगर की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था*
हल्के वाहनों के आने का मार्ग – दिल्ली- मेरठ- फलौदा -पुरकाजी -लक्सर- जगजीतपुर – शनिदेव मंदिर चौक – दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग।
बड़े वाहनों के आने का मार्ग- दिल्ली -मेरठ मु0नगर मंगलोर -नगला इमारती- लैंडोरा -लक्सर -जगजीतपुर- दक्ष पार्किंग/जगजीतपुर पार्किंग
जाने का मार्ग – दक्ष पार्किंग – सिंहद्वार – रा0 राजमार्ग 334 – COER कॉलेज – रूडकी बाईपास/रुड़की शहर
*04 – स्नान पर्व पर देहरादून – ऋषिकेश – गढवाल की ओर से आने – जाने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था*
आने का मार्ग – नेपाली फार्म – हरिपुर कलां से छोटे वाहन दूधियाबंध पार्किंग/सप्त सरोवर पार्किंग/शन्तिकुञ् पार्किंग
रोडवेज बस – दूधाधारी चोक मेंगो होटल से यूटर्न मोतीचूर पार्किंग
प्राईवेट बस – दूधाधारी चोक – RTO चोक – दूधाधारी पार्किंग
जाने का मार्ग – दूधाधारी पार्किंग /सप्तऋषि पार्किंग/शान्तिकुञ् पार्किंग – मोतीचूर पार्किंग से पुरानी सप्तऋषि पुलिस चौकी से फ्लाईओवर के ऊपर से
05- भारी वाहन— 08 अप्रेल शाम से 15 अप्रेल तक हरिद्वार क्षेत्र में रहेगा भारी वाहनों में पूर्ण प्रतिबंध
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।