Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महत्वपूर्ण: खोया पाया एप्प की मदद से बिछुडों को मिलाती कुम्भ मेला पुलिस

मनोज सैनी

हरिद्वार। कुम्भ में बिछुड़ने के किस्से अब कहानी बनते जा रहे हैं अब कुम्भ पुलिस है डिजिटल पुलिस। कुंभ मेला 2021 के दौरान परिजनों से बिछुड़ने या अन्य कारणों से लापता होने वाले श्रद्धालुओं की सकुशल बरामदगी हेतु श्री सजंय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा एक मोबाइल एप्प तैयार करवाया गया है|
यह एप्प प्ले स्टोर पर ” KUMBH POLICE 2021 LOST AND FOUND” नाम से आम जनता वह पुलिस दोनों के लिए उपलब्ध है। ऐप की सहायता से खोए -पाए व्यक्तियों व संपत्ति का अलग-अलग विवरण देखा जा सकता है।
प्रक्रिया के तहत उसका स्टेटस संबंधित खोया पाया केंद्र द्वारा अपडेट किया जाता है |जिसका स्टेटस आम जनता शिकायत दर्ज /रजिस्टर कराए गए मोबाइल नंबर अथवा रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त ऐप की सहायता से खोया पाया व्यक्तियों व संपत्ति की बरामदगी में त्वरित कार्रवाई की जा रही है, महाकुम्भ आने वाले समस्त श्रद्धालु उक्त ऐप को प्ले स्टोर से अपनी सुविधा| हेतु डाउनलोड कर सकते हैं कल माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड द्वारा इस एप्प का उद्घाटन भी किया गया था।
इस एप्प को श्रद्धलुओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है यह डिजिटल कंट्रोल रूम की एक डिजिटल पहल भी है कुम्भ पुलिस का कहना है कि यह कुम्भ अपनो से बिछुड़ने का नही आस्थारस में डूबने का है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!