
ब्यूरो
हरिद्वार। वार्ड नं0 22 आर्य नगर, ज्वालापुर में बदहाल सफाई व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था को देखते हुए नगर निगम की महापौर श्रीमति अनिता शर्मा ने श्रीमाती पार्वती नेगी को अपना मेयर प्रतिनिधि नियुक्त किया है। श्री मति पार्वती नेगी को मेयर प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए मेयर श्रीमती अनिता शर्मा ने कहा है कि सम्पूर्ण निगम क्षेत्र को धर्मनगरी के अनुरूप विकसित किया जाएगा। उन्होंने पार्वती नेगी से अपेक्षा की है कि वे जनहित व वार्ड के निवासियों की सफाई व लाइट आदि की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कराएंगी और निगम को साफ सुथरा बनाने में अपना भरपूर योगदान देंगी। इस अवसर पर पार्वती नेगी के साथ श्रीमती अनिता, श्रीमती उर्मिला देवी, श्रीमती ललिता देवी, सुश्री दीपाली नेगी, तेजस्वी गुप्ता, अनिल कुमार, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे। पार्वती नेगी को महापौर का प्रतिनिधि नियुक्त करने पर स्थानीय निवासियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब क्षेत्र में बदहाल पड़ी हुई सफाई व लाइट व्यवस्था दुरुस्त होगी। साथ ही क्षेत्र के लोगों ने पार्वती नेगी का भरपूर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। खुशी जाहिर करने वालों में बच्चन लाल शाह, बी के सिंह, जोनी, राजेन्द्र चौधरी, वेद प्रकाश, झारू, अर्जुन, शुभम आदि थे।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।