
ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने वार्ड नम्बर-44 त्रिमूर्तिनगर (मॉडल चिल्डर्न अकेडमी पब्लिक स्कूल वाली गली का निर्माण) वार्ड नम्बर-35 (राजा जी वाली गली का निर्माण कार्य) कडच्छ, वार्ड नम्बर-51 (विभिन्न पुलिया एवं नालिया व सड़कों का निर्माण कार्य) घोसियान में विभिन्न सड़कों, पुलिया एवं नालियों के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया तथा अधिकारियों और संबधित ठेकदार को उक्त सड़कों, पुलिया एवं नालियों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के आदेश दिए। इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनिता शर्मा, महापौर प्रतिनिधि श्री अशोक शर्मा, पार्षद जफर अब्बासी, श्री सुहेल अख्तर, जनसम्पर्क अधिकारी श्री देवेश गौतम एवं पार्षद प्रतिनिधि हाजी शाहबुद्दीन अंसारी, तहसीन अंसारी, श्री पुनित कुमार श्री संजीव कुमार श्री अनुज कुमार, श्री जयवीर सिंह, श्री सुनील कुमार, श्री सुरेश कुमार, शेरू भाई, लियाकत अली, वाजिद अली, नवाज अब्बासी, राजा आदि उपस्थित थे।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।