Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महापौर, हरिद्वार ने लो0नि0वि0 द्वारा निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमितता से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कराया अवगत, लिखा निर्माण कार्यों में अनियमितता के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में महापौर ने अवगत कराया है कि प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता बरते जाने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें पीर वाली गली, आर्यनगर ज्वालापुर में सड़क निर्माण के दौरान सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिये वर्षों पूर्व बनी नालियां भी बंद कर दी गई है, जिससे सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार नई बस्ती भीमगोडा में टंकी के पास भी सड़क निर्माण के दौरान सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा नालियां भी बंद कर दी गई है, जिससे सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।


जिलाधिकारी को भेजे पत्र में बताया गया है कि दक्ष रोड कनखल में सड़क की किनारी नहीं बनाई गई हैं, जिससे सड़क टूट कर नाले में बह रही है और रविदास बस्ती कनखल में सड़क का लेवल सही न बनाये जाने के कारण लगभग 50 मीटर सडक मे तालाब बन गया है। महापौर ने लिखा है कि उपरोक्त सभी कार्यों के सम्बन्ध में लो0नि0वि0 के अधिकारियों को पूर्व में भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसलिये आप अपने स्तर से उक्त कार्यों को कराने तथा उक्त कार्यों में लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार / अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!