
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। रेलवे स्टेशन पर महिला को शिकार बनाने वाले जहर खुरान को जीआरपी पुलिस ने मुखबिर की मदद से दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक हजार नशे की गोलियां बरामद की है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी पूर्व में भी रेलवे स्टेशन पर अपने दो अन्य साथियों के साथ यात्री से लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है। उक्त घटना में पुलिस पूर्व में एक आरोपी को पकड कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीआरपी थाना एसओ अनुज सिंह ने बताया कि पुलिस को 21 जुलाई 22 को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 7 पर एक महिला बेहोश पड़ी हैं और उसकी दो बच्चियां रो रही है। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंची और बेहोश महिला को उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को शनिवार को होश आने पर महिला ने अपना नाम रागिनी पत्नी दीपू निवासी किडगंज बालू मण्डी
पुराना पुल इलाहाबाद यूपी बताते हुए खुलासा किया कि एक व्यक्ति ने उसको चाय में नशीला पदार्थ डाल कर पिला दिया। जिसको बेहोशी छाने पर उसने शोर मचा दिया। जिसके बाद उसको कुछ मालूम नहीं। पुलिस ने प्लेटफार्म नम्बर 7 के घटना वाले दिन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला तो पीडिता व उसकी 9 साल की बच्ची ने जहर खुरान को पहचान लिया। जिसके बाद पुलिस मुखबिर की मदद से आरोपी को रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक हजार नशीली गोलियां बरामद हुई है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम नन्हे उर्फ चिकना पुत्र विश्राम सिंह निवासी त्रिमूर्ति रोड़ संजय नगर बारादरी बरेली बताते हुए खुलासा किया कि उसने 05 मार्च 22 को अपने दो अन्य साथियों के साथ यात्री को बेहोश कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस उक्त घटना में एक आरोपी को पूर्व में पकड़ कर जेल भेज चुकी है। आरोपी के खिलाफ दो मुकदमें पूर्व में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।