
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनके पूर्व कर्मचारी ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है की उनके पास इन आरोप के सबूत भी है।
बता दे की मेयर गौरव गोयल पर एक महिला ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मेयर पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही है लेकिन अब उनके पूर्व कर्मचारी ने मेयर के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर मेयर की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।
पूर्व कर्मचारी का दावा है की नगर निगम ने नालो की सफाई के लिए जो नाला गैंग की टीम बनाई थी उनमे काफी नाम फर्जी है जिनके खाते में बिना कुछ करे नगर निगम से सैलरी आई है। कर्मचारी का दावा है की फर्जी नामो में एक नाम उनका भी है। उनके खाते में भी बिना कुछ करे सैलरी आई है जिसे बैंक से निकाल कर उन्होंने मेयर गौरव गोयल को दी है। पूर्व कर्मचारी का आरोप है की इन नामो में मेयर के कई निजी कर्मचारी शामिल है और एक मेयर की मछली मोहल्ला स्थित फैक्ट्री के बाहर साइकिल पंचर लगाने का काम करने वाले का नाम शामिल है।
पूर्व कर्मचारी का कहना है की मेयर उनकी मानसिक स्थिति ख़राब बता रहे है जबकि दिसम्बर महीने में ही मेयर ने उन्हें कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट दिया है। पूर्व कर्मचारी ने नाला गैंग की गहराई से जांच करने की भी मांग की है।
More Stories
दो बार नोटिस के बावजूद अभिलेख उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने किया ग्राम प्रधान को निलम्बित।
सूचना महानिदेशक का बड़ा कदम: झूठ फैलाने वालों पर चलेगा कानून का डंडा, साइबर सेल करेगी जांच।
प्रेस क्लब ने आयोजित किया दीपावली मिलन कार्यक्रम, उपहार पाकर खिल उठे प्रेस क्लब सदस्यों के चेहरे।