
हरिओम गिरी
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब उनके पूर्व कर्मचारी ने उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है की उनके पास इन आरोप के सबूत भी है।
बता दे की मेयर गौरव गोयल पर एक महिला ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मेयर पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस अभी मामले की जांच ही कर रही है लेकिन अब उनके पूर्व कर्मचारी ने मेयर के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर मेयर की मुसीबत बहुत ज्यादा बढ़ा दी है।
पूर्व कर्मचारी का दावा है की नगर निगम ने नालो की सफाई के लिए जो नाला गैंग की टीम बनाई थी उनमे काफी नाम फर्जी है जिनके खाते में बिना कुछ करे नगर निगम से सैलरी आई है। कर्मचारी का दावा है की फर्जी नामो में एक नाम उनका भी है। उनके खाते में भी बिना कुछ करे सैलरी आई है जिसे बैंक से निकाल कर उन्होंने मेयर गौरव गोयल को दी है। पूर्व कर्मचारी का आरोप है की इन नामो में मेयर के कई निजी कर्मचारी शामिल है और एक मेयर की मछली मोहल्ला स्थित फैक्ट्री के बाहर साइकिल पंचर लगाने का काम करने वाले का नाम शामिल है।
पूर्व कर्मचारी का कहना है की मेयर उनकी मानसिक स्थिति ख़राब बता रहे है जबकि दिसम्बर महीने में ही मेयर ने उन्हें कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट दिया है। पूर्व कर्मचारी ने नाला गैंग की गहराई से जांच करने की भी मांग की है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।