
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूर्वर्ती हरीश रावत सरकार द्वारा जारी स्क्रैप चैनल वाले शासनादेश को आज रद्द किए जाने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिछले 2 महीनों से निरंतर जारी मां गंगा के खोए हुए सम्मान की वापसी को लेकर चलाए जा रहे धरना के संयोजक सौरव सिकोला ने कहा कि हमें खुशी है कि आज हमें मां गंगा का खोया हुआ सम्मान वापस आ गया है। इस मौके पर धरना दे रहे तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा जी का दुग्ध अभिषेक करते हुए हर की पौड़ी एवं कुशा घाट पर जमकर आतिशबाजी की इस मौके पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सौरभ शुक्ला ने कहा कि कल शासन आदेश की कॉपी आने पर सभी पुरोहितों के साथ साथ इस आंदोलन को समर्थन देने वाले सभी लोगों के साथ मां गंगा जी का पूर्ण विधि-विधान के साथ मंत्र उपचार पूजन किया जाएगा।
इस मौके पर रामकुमार सलेमपुर ये अतुल कुवे वाले सेवाराम मिश्रा, अनमोल कौशिक, प्रदीप निगारे, अनिल कौशिक, प्रवीण शर्मा, आकाश वशिष्ठ, पवन पंच भैया, आदित्य वशिष्ट, श्याम सुंदर शर्मा, राकेश वशिष्ठ, सिद्धार्थ त्रिपाठी, देव पच भैया, आकाश वशिष्ठ, सचिन कौशिक, कन्हैया सी खोला आदि कई पुरोहित लोग मौजूद रहे।
दूसरी और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा द्वारा भी उत्तराखंड सरकार द्वारा 2016 के आदेश को रद्द करने की घोषणा का त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया है। राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्रीकांत वशिष्ठ ने कहा कि इस आदेश वापसी से केवल पुरोहित समाज ही नहीं हिन्दु जन भावनाओ का भी सम्मान किया गया है। महासभा के प्रवक्ता अविक्षित रमन ने कहा कि महासभा की ओर से वर्तमान सरकार से 2018 से ही लगातार मांग की जा रही थी।
गत दिनों राष्ट्रीय वर्चुवल बैठक में ही महासभा ने देहरादून में स्केप चेनल के संदर्भ में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। सरकार ने जनभावनाओ को ध्यान मे रखते हुवे निवर्तमान सरकार के काले अध्यादेश को निरस्त कर समस्त हिन्दु जनमानस के पुर्वजो को सच्ची श्रद्वांजलि दी है। सरकार का आभार करने वालो मे सुरेंद्र सिखौला, नन्द किशोर सरैय्ये, दुश्यन्त झा ,राम मोहन, महेश तुम्बडिया, गोपाल पटूवर ,प्रद्युम्न भगत, सुभाष ठेकेदार, विपुल शर्मा दीनानाथ के, मोहित शर्मा लच्छीराम के शामिल रहे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।