
मनोज सैनी
हरिद्वार। लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार द्वारा बनाई गई सड़क कॉलोनीवासियों के लिये मुसीबत का सबब बन गयी है। सड़क का निर्मम करते समय विभाग के अधिकारियों सहायक अभियंता चेतना पुरोहित व अवर अभियंता अनिता भंडारी ने छुटभैय्ये भाजपा नेताओं के दबाव में बिना मानकों व नियमों के विरुद्ध सड़क का निर्माण करा दिया है।
सड़क निर्माण करते समय इन्ही अधिकारियों द्वारा पिछले 30 साल से ज्यादा समय से बनी बरसात के पानी की निकासी के लिये बनी नालियों को बन्द करा दिया। जबकि नियम है कि बरसात के पानी की निकासी के लिये सड़क के दोनों और नाली निर्माण आवश्यक है जबकि इन अधिकारियों द्वारा छुटभैय्ये भाजपा नेताओं के दबाव में नालियां ही बन्द कर दी गयी। कॉलोनीवासियों ने उक्त 30 साल से अधिक समय से बनी नालियों को खुलवाने के लिये माननीय जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया और इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी दिया, मगर उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
लोक निर्माण विभाग के आलाधिकारी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता इतने बेलगाम हो गए हैं कि उन्हें न तो वे जनप्रतिनिधियों की सुन रहे है और न जनता की। इतना ही नहीं विभाग के अधिकारी हरिद्वार की महापौर को भी गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे हैं। विभाग के अधिकारियों की बेलगाम होती कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोग बहुत आक्रोशित हैं और वे शीघ्र ही अधिकारियों का घेराव कर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का मुंह काला करने तक की रणनीति बना रहे हैं। इसके साथ साथ जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय पर भी प्रदर्शन करेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आज थोड़ी सी बरसात में ही सीवर चौक हो गयी और बरसात का पानी सड़कों व भाजपा विधायक का 20 साल का विकास और स्थानीय पार्षद का भी लगभग 18 साल का किया हुआ विकास सड़कों और घरों में बह रहा है।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।