
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। दिल्ली की कंपनी में कार्यरत युवती को उसके बॉस और पार्टनर द्वारा मिटिंग के बहाने हरिद्वार लाकर उसको नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने हरिद्वार पहुंचकर युवती को उनके चुंगल से निकाल कर कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को पीडिता की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि दिल्ली निवासी एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह दिल्ली के सबारपुर इलाके में स्थित श्री सांई डैमेज फूड रिसाइकल प्रा. लि. कम्पनी में काम करती है। उसका बॉस अनिल ठाकुर और उसके पार्टनर राहुल उर्फ आशिफ उसको 27 अगस्त को हरिद्वार में मिटिंग के बहाने लेकर आये थे। उनके साथ दो अन्य लोग फुरकान व मोमिन भी मौजूद थे। हरिद्वार पहुंचकर बॉस अनिल ठाकुर व स्वयं एक होटल और पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ, फुरकान और मोमिन दूसरे होटल में ठहरे थे। बॉस अनिल ठाकुर उसको 28 अगस्त को अपने फ्लैट पर ले गया, जहां पर दो कमरे थे। बॉस और वह अलग-अलग कमरे में ठहरे लेकिन देर रात बॉस का पार्टनर राहुल उर्फ आसिफ, फुरकान और मोमिन खाना लेकर पहुंचे। जिस पर सभी लोग बॉस अनिल ठाकुर के कमरे में आ गये और वहां पर खाना शुरू हुआ। आरोप हैं कि इसी दौरान बॉस ने उसको ड्रिंक के लिए फोर्स किया, लेकिन उसके मना करने पर भी उसको जबरन ड्रिंक पिला दिया। ड्रिंक में उन्होंने नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था जिसको पीते ही उसको चक्कर आने लगे तो वह अपने कमरे में चली गयी। इसी दौरान बॉस अनिल ठाकुर और उसके पार्टनर ने उसके कमरे में आकर बारी-बारी दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक यौन सम्बंध भी बनाये। जिन्होंने उसकी बेहोशी का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी 29 अगस्त की सुबह जागने पर अपने परिजनों को दी। सूचना पर उसकी मां, भाई और जीजा हरिद्वार पहुंचे और
उनके चुंगल से निकाल कर कोतवाली रानीपुर लेकर पहुंचे। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा पीडिता को लेकर सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी लेकिन आरोपी फरार हो गये। इसी दौरान पुलिस टीम पीडिता को साथ लेकर आरोपियों की तलाश करने में जुटी थी तभी बेरियर नम्बर 6 के समीप सलेमपुर हाईवे से
अशोक वाटिका के पास दो लोगों की ओर इशारा करते हुए पीडिता ने आरोपियों की शिनाख्त की। आरोपी पुलिस और पीडिता को देखते ही भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों को दबोच लिया। जिनको कोतवाली रानीपुर लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अनिल उर्फ सोम पुत्र सुखबीर निवासी महालक्ष्मी इन्कलेव करावाला नगर दिल्ली और राहुल उर्फ आशिक पुत्र इशराइल निवासी उमर मस्जिद के पास ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताते हुए युवती के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन शोषण करने की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क