
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मुम्बई की बार डांसर द्वारा वाट्सएप पर वीडियो कॉल करके हरिद्वार के व्यापारी युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 45 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बार डांसर द्वारा 45 लाख ठगने के बाद भी वीडियो वायरल कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार रामधाम कालोनी निवासी व्यवसायी युवक द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह वर्ष 2016 में व्यापार के सिलसिले में मुंबई गया था। जहां कांचन राज निवासी पाटलीपुत्र नगर गुलमोहर बली, ओशिवरा जोगेश्वरी बेस्ट मुंबई सुबुरबान महाराष्ट्र से जान पहचान हो गई और उससे दोस्ती हो गयी। कांचन राज मुम्बई में बार डांसर का काम करती है। दोस्ती के बाद उससे बातें होती रही और मुंबई से लौटने के बाद भी फोन पर बात करने लगी। कांचन राज ने वाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिये खुद नग्न होकर उसे भी नग्न होने पर मजबूर किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिससे घबराकर अब तक वह कांचन राज को करीब 45 लाख रुपये उसके बैंक खाते में भेज चुका है लेकिन इसके बाद भी कांचन द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।