Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मुम्बई की बार डांसर के साथ व्हाट्सएप पर नग्न डांस कर बुरा फंसा व्यापारी, बार बाला ने ब्लैकमेल कर ठगे 45 लाख, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। मुम्बई की बार डांसर द्वारा वाट्सएप पर वीडियो कॉल करके हरिद्वार के व्यापारी युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 45 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं बार डांसर द्वारा 45 लाख ठगने के बाद भी वीडियो वायरल कर दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली रानीपुर प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार रामधाम कालोनी निवासी व्यवसायी युवक द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह वर्ष 2016 में व्यापार के सिलसिले में मुंबई गया था। जहां कांचन राज निवासी पाटलीपुत्र नगर गुलमोहर बली, ओशिवरा जोगेश्वरी बेस्ट मुंबई सुबुरबान महाराष्ट्र से जान पहचान हो गई और उससे दोस्ती हो गयी। कांचन राज मुम्बई में बार डांसर का काम करती है। दोस्ती के बाद उससे बातें होती रही और मुंबई से लौटने के बाद भी फोन पर बात करने लगी। कांचन राज ने वाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिये खुद नग्न होकर उसे भी नग्न होने पर मजबूर किया। इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पैसे न देने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिससे घबराकर अब तक वह कांचन राज को करीब 45 लाख रुपये उसके बैंक खाते में भेज चुका है लेकिन इसके बाद भी कांचन द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!