Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मुम्बई से योगा सीखने आयी युवती ने केरल निवासी युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्यूरो
मुनि की रेती। टिहरी गढ़वाल के थाना मुनि की रेती क्षेत्र में स्थित एक होमस्टे में आकर ठहरी मुंबई निवासी एक युवती के साथ केरल निवासी एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने तथा युवती को कमरे में बंद करके जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरीवली, मुम्बई निवासी एक युवती ने थाना मुनि की रेती पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि अतुल फ्रांसिस जकारिया पुत्र जकारिया फर्नांडिस निवासी ओलए क्टूबिल्ला पुलीकाट मूक केरल, हाल निवासी हैप्पी होम स्टे अपोजिट गायत्री बुक स्टोर तपोवन थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी और उसे कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। युवती ने किसी तरह से स्वयं को मुक्त कराया और पुलिस तक शिकायत करने पहुंची। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवती की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपी को तपोवन नीम बीच जाने वाले मार्ग के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक पूछताछ में युवती ने बताया कि वह मुंबई से यहां योग सीखने आई थी। यहीं पर उसकी मुलाकात अतुल से हुई, दोनों की दोस्ती हो गई। बीते अप्रैल माह से दोनों एक साथ तपोवन के एक होमस्टे में लिव-इन में रहने लगे। कुछ दिनों बाद अतुल ने उसके साथ छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई शुरू कर दी। बीती 21 मई को वह उसकी हरकतों से तंग आकर घर जाने का फैसला कर बैठी तो अतुल ने उसके साथ मारपीट की। उसे कमरे से बाहर नहीं जाने दिया। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!